Sunday, April 20, 2025
HomeCHHATTISGARHनए मुख्यमंत्री का नया अंदाजः हरी झंडी नहीं बल्कि भगवा झंडा दिखाकर...

नए मुख्यमंत्री का नया अंदाजः हरी झंडी नहीं बल्कि भगवा झंडा दिखाकर किया रैली को रवाना

हेलमेट जागरुकता रैली और अंजोर रथ का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने अपने गृहग्राम से सड़क जागरुकता सप्ताह के प्रति लोगों को जागरुक किया

जशपुरः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के अपने गृहग्राम बगिया के निवास स्थल से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। नशे में गाड़ी न चलाएं। सड़क पर लापरवाही से न चलें। एक छोटी सी चूक से कई जिंदगी दांव पर लग जाती है। अतः जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करें। इस मौके पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद सजाउद्दीन, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री डी रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
     34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जशपुर जिला पुलिस विभाग द्वारा यह रैली निकाली गई है। जो लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगी। नवा अंजोर रथ में वीडियो फिल्मस के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति आम जन को जागरूक किया जाएगा। यह रथ अगले माह तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।

CG POST
CG POST
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समाचार पर केंद्रित हमारी पत्रकारिता छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए समर्पित है। स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों की लापरवाही और भ्रष्टाचार को CG POST उजागर करता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments